Monday, August 7, 2017

जी लो तो ज़िंदगी है

ज़िंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब है,
फर्क बस इतना है कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है,
और कोई दिल रखने के लिए, पन्ने पलट रहा है।

हर पल में प्यार है, हर लम्हे में ख़ुशी है,
खो दो तो यादें हैं, जी लो तो ज़िंदगी है।

No comments:

Post a Comment