Friday, September 8, 2017

गुज़र जाते हैं खूबसूरत लम्हें

गुज़र जाते हैं खूबसूरत लम्हें यूं ही मुसाफिरों की तरह,

यादें वहीं खडी रह जाती हैं रूके रास्तों की तरह,

एक "उम्र" के बाद "उस उम्र" की बातें "उम्र भर" याद आती हैं,

पर "वह उम्र" फिर "उम्र भर" नहीं आती ।

चलकर देखा है अक्सर

चलकर देखा है अक्सर, मैंने अपनी चाल से तेज,
पर वक्त, और तकदीर से आगे, कभी निकल न सका ।

Friday, August 11, 2017

जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो

हौसले के तरकश में,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो।

कोई बुरा ना माने


मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये

आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो,
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है,
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

जो सफर की शुरुआत करते हैं

जो सफर की शुरुआत करते हैं, वे मंजिल भी पा लेते हैं,
बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है,
क्योंकि अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं।